अमरीका अपने 10500 सैनिकों को यूरोप भेजने जा रहा है।
यूक्रेन युद्ध के दौरान पश्चिम की ओर से रूस पर अपना दबाव बढ़ाने के बीच पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया है कि संयुक्त राज्य अमरीका, यूरोप के लिए अपने 10500 सैनिकों को भेज रहा है।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार इस प्रकार से यूरोप में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़कर एक लाख हो जाएगी। जाॅन केर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की है कि वाशिग्टन अपने 10 हज़ार सैनिकों को यूरोप भेजने जा रहा है।उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोप में सुरक्षा की स्थति बहुत ही जटिल हो गई है।
जिस समय यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ उस समय यूरोप में अमरीकी सैनिकों की संख्या 80 हज़ार थी। यह अमरीकी सैनिक, यूरोप में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभा रहे थे। पिछले महीने अमरीकी सैन्य कमान के प्रमुख ने कहा था कि मैं एक स्थाई सैन्य छावनी के पक्ष में हूं लेकिन पर सैनिको को स्थाई रूप में तैनात न करके उन्हें अस्थाई रूप में तैनात किया जाएगा।
Facebook Comments Box